मेदिनीनगर: छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगैया गांव में वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आकर देवर और भाभी की घटनास्थल पर मौत (Death) हो गई।
जानकारी के अनुसार छतरपुर थाना क्षेत्र के Bagaiya में रविवार की रात मिथिलेश यादव का परिवार खपरैल के घर में सोया हुआ था।
तभी वज्रपात हुआ, जिसमें Mithilesh Yadav (23) और उनकी भाभी उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
अब तक सात से अधिक लोगों की हो चुकी है Death
वहीं प्रिंस कुमार (13) और छोटू कुमार (8) झुलस गए। परिवार के दो अन्य सदस्य भी जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए MMCH भेजा गया है।
घटना के संबंध में छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि के शव को पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया की छत्तरपुर और हरिहरगंज के क्षेत्र में वज्रपात से अब तक सात से अधिक लोगों की Death हो चुकी है।