Young man Attacked with Knife During Robbery: पलामू जिले के चैनपुर थाना (Chainpur Police station) क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी में एक बार फिर अपराधियों ने लूटपाट की। इस बार एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।
शरीर के पिछले हिस्से में उस पर चाकू से वार किया गया, जिससे उसे आधा दर्जन टांके लगे हैं। उसकी पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के भिखही निवासी बलराम कुमार (25) के रूप में हुई है।
बलराम सदर अस्पताल के समीप जांच घर में तकनीशियन का काम करता है। शनिवार को इस संबंध में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ चैनपुर थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम बलराम डालटनगंज से अपने घर जा रहा था। 7 से 8 बजे के बीच डालटनगंज-गढवा मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले मंगरदाहा घाटी के पास अज्ञात अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट करने के लिए बाइक रोक दी। उसका बैग छीन लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने उस पर चाकू से हमला किया। युवक बाइक छोड़कर वहां से भागा एवं सड़क से गुजर रहे एक Tempo में घुस गया लेकिन टेम्पो चालक ने उसे नीचे उतार दिया।
बलराम इसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों से जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाने लगा, जिससे वहां लोग रुकते चले गए एवं भीड़ लग गयी। उससे घबराकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। बाद में बलराम अपनी Bike लेकर चलाते हुए इलाज के लिए एमआरएमसीएच पहुंचा। लुटेरों की संख्या तीन थी।
लंबे समय से शांत रहने वाला मंगरदाहा घाटी एक बार फिर लूटपाट की घटनाओं से चर्चित हो गया है। हाल के दिनों में लूट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि कई लुटेरे पकड़े गए हैं लेकिन वारदात पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है।