Jharkhand Palamu Police: कमाई के चकाचौंध में नशे के सौदागार सोन नदी में भी अफीम की फसल लगाने लगे हैं। ऐसी सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह आईपीएस मो. याकूब ने बिहार की रोहतास पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की एवं 10 एकड़ में 20 करोड़ की लहलहाती अफीम की फसल नष्ट की। इस मामले में रोहतास पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
एसडीपीओ मो. याकूब ने बुधवार को कहा कि सोन नदी के दियरा इलाके में सोनडीला के पास बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होने के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर भौतिक रूप से सत्यापन कराकर इलाके की परिस्थितियों को देखते हुए रोहतास के पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार को सूचित किया गया।
अफीम फसल को नष्ट करने के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया
संयुक्त रूप से अफीम फसल को नष्ट करने के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में लगभग 10 एकड़ में अफीम की खेती होने की जानकारी हुई। इस क्रम में रोहतास की एफएसएल टीम के जरिये प्रदर्श जब्त करने के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में ट्रैक्टर चलाकर अफीम के पौधों को नष्ट किया गया। अनुमानित मूल्य 20 करोड़ रुपये आंका गया है। खेती में कौन कौन शामिल थे, इसका पता लगाया जा रहा है।