शादी का झांसा देकर नाबालिग ले भागा युवक, गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

Palamu Crime News!: पलामू जिले के रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Staion) क्षेत्र अंतर्गत काचन गांव के ठोकही टोला निवासी रितेश कुमार सिंह उर्फ रितेश सिंह (19) को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।

रितेश ने गत 23 जून को 14 वर्ष की किशोरी को प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। किशोरी को मेडिकल जांच (Medical Examination) के लिए MRMCH मेदिनीनगर में भेजा गया।

मां ने थाने में दर्ज कराई थी FIR

इस संबंध में कई स्तरों पर लड़की की खोजबीन करने के बाद मंगलवार को उसकी मां ने थाने में FIR दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि 23 जून को किशोरी की मां बाजार गयी थी।

इसी दिन रितेश नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया था। लड़का और लड़की को ढूंढकर लाया गया। गांव में पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन मामला नहीं बना और थाने पहुंचा।

Share This Article