Rape of a Minor: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के गेनरो गोशाला (Genaro Cowshed) में शनिवार को मेला देखने गई नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म (Rape) किया।
इस संबंध में नाबालिग से बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उक्त मामला गेनरो पंचायत का है। आरोपी युवक और पीड़िता दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 9 नवंबर को नाबालिग अपने घर के पास के पंचायत गेनरो गोशाला मेला देखने गई थी। तभी आरोपी युवक ने उसे जबरन पकड़ लिया।
फिर युवक ने नाबालिग का मुंह दबाकर उसे मेला से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही युवक ने घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
लड़की ने धमकी से घबराकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने इंसाफ की आस में बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया है कि युवक की किसी अन्य लड़की के साथ शादी की बात की जा रही है।
पहले भी नाबालिग को बना चुका है अपनी हवस का शिकार
थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी इससे पहले भी नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। नाबालिग ने आवेदन में लिखा है कि साल 2023 में आरोपी युवक ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और उससे प्रेम करने लगा।
फिर साल 2024 में युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाए। इसके बाद जब उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया, तब युवक ने उससे शादी करने से साफ मना कर दिया।इस मामले में 2 महीने पहले गांव में पंचायत भी हुई। लेकिन युवक वहां उपस्थित नहीं हुआ और फरार हो गया। इससे पीड़िता इंसाफ से वंचित रह गयी।