जेवर कारोबारी के घर डकैती, 20 लाख के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद लेकर फरार हुए अपराधी

News Update
1 Min Read

Robbery at Jeweler’s House: पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर में बुधवार की देर रात करीब एक बजे 6 हथियारबंद अपराधियों ने एक जेवर कारोबारी के घर डकैती की घटना (Robbery Incident) को अंजाम दिया है। डकैतों ने घर में रखे करीब लूटकर फरार हो गए।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जेवर कारोबारी Krishna Soni रात को अपने घर में सोए हुए थे।

ढाई लाख रुपये नकद लूट कर फरार

इसी क्रम में छह हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुसे और पहले कृष्णा सोनी के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और फिर घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया।

डकैतों (Dacoits) ने घर में रखे करीब 20 लाख के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए। डकैतों के भागने के बाद जेवर कारोबारी ने शोर मचाना शुरू किया और मोहल्ले वासियों को पूरी जानकारी दी।

सुबह मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article