पलामू में हथियार के बल पर 1 लाख की लूट

News Update
1 Min Read

Loot In Palamu: पलामू जिले के हैदरनगर में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के कर्मचारी से एक लाख रुपये लूट (Loot) लिए।

बताया गया है कि शिव प्रसाद की CSP  बभंडी रोड पर है। हेलमेट पहने तीन बदमाश बाइक से पहुंचे। दो CSP के अंदर गए और एक बाइक पर ही था।

CSP में कुछ ग्राहक भी थे। अपराधी CSP का शटर गिराकर स्टाफ कुंदन की कनपटी पर पिस्टल (Pistol) सटाकर रुपये की मांग की। CSP स्टाफ ने दराज में रखे रुपये उन्हें दे दिया।

घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब CSP के स्टाफ ने शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article