पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दमदमी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां लड़की की शादी जबरन बिहार के युवक से कराना उसके पति के लिए महंगी पड़ गई।
लड़की के घर वालों ने बेटी की शादी प्रेमी से नहीं कराकर दूसरे युवक से करा दी और अब शादी के कुछ ही दिन बिते थे कि नवविवाहिता को उसका प्रेमी ले भागा।
थाने में मामला दर्ज
मामले में नवविवाहिता के पति ने हुसैनाबाद थाना में दमदमी गांव निवासी सुल्तान अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी सुल्तान अंसारी और नवविवाहिता को बरामद करने में सफलता पाई है।
हुसैनाबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया है।
जबकि विवाहिता को मेडिकल चेकअप के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
क्या है मामला
बताया जाता है कि दोनों के बीच पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसके घर वालों ने उसकी शादी बिहार में कर दी।
उसके बाद भी उक्त युवक युवती को लेकर भाग गया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से दोनों को दमदमी गांव से ही पकड़ा लिया गया। वैसे पुलिस इस मामले की गंभीरता से अनुसंधान कर रही है।