Fraudster arrested: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से रिटायर्ड मैनेजर दिलीप कुमार दास (Dilip Kumar Das) के बैंक खाते से पिछले साल अक्टूबर माह में 24 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए थे।
इस मामले में पलामू के साइबर थाना की टीम ने साइबर अपराधी अनिमेष दलाई (Cyber Criminal Animesh Dalai) को बनारस के शिकरा से गिरफ्तार किया है। हालांकि इसके पास से पैसे बरामद पुलिस नहीं कर पाई है।
फ्लिपकार्ट कार्ट का कस्टमर केयर नंबर समझ अपराधी को लग गया फोन
पकड़ा गया अपराधी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला है। वर्ष 2022 में भी वह साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है।
तकनीकी शाखा से मिले इनपुट के आधार पर केस के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु DSP Rajesh Yadav के नेतृत्व में छापेमारी टीम अपराधी को पकड़ने बनारस गई थी। गुरुवार को उसे सार्वजनिक किया गया।
रिटायर्ड शाखा प्रबंधक दास ने पिछले साल नौ अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से इयर बड ऑर्डर किया था। 13 अक्टूबर तक इयर बड नहीं आया तो उन्होंने Fipkart Cart का कस्टमर केयर नंबर समझ कर फोन किया तो फोन साइबर अपराधी को लग गया।
फ्रॉड ने दास को अकाउंट से पैसे पेमेंट करने के लिए कहा और उन्हें फोन में Help Desk App डाउनलोड करा दिया। फिर उनका फोन हैक कर लिया। 14 अक्टूबर को दास को पता चला कि खाते से 24 लाख रुपये निकल गए हैं। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे।