Three Arrested for Planning Crime: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी छतरपुर DSP अवध कुमार यादव (DSP Avadh Kumar Yadav) ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात 10.30 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तीन बाइक सवार जपला की ओर से छतरपुर की तरफ आकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पर छतरपुर पुलिस को भेजकर चेकिंग शुरू करवाया गया। एक ब्लू रंग की मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर जपला की ओर से छतरपुर की तरफ आते दिखे।
दो मोबाइल बरामद किया गया
उटवाडोड़ा के पास पुलिस चेकिंग (Police Checking) देखकर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्ति करीब 25 से 30 मीटर पहले बाइक घुमाकर भागने लगे।
तभी कुछ संदेह होने पर मौजूद छापेमारी दल में शामिल थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, ASI राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार यादव और पुलिस बल की मदद से दौड़ाकर तीनों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से हथियार, जिंदा गोली, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त निरंजन सिंह, मुन्ना सिंह और उपेंद्र सिंह सभी छतरपुर थाना क्षेत्र के पिंडराही के निवासी बताये गये हैं। DSP अवध ने बताया कि एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो स्मार्ट मोबाइल ओर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।