Homeझारखंडपलामू में TSPC के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, AK-47 बरामद

पलामू में TSPC के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, AK-47 बरामद

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Three TSPC Militants Arrested: विधानसभा चुनाव से पहले पलामू पुलिस (Palamu Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC (तृतीय प्रस्तुति सम्मेनलन कमेटी) के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

उनके पास से एके-47 रायफल, 7.65 mm की 79 गोली, पिस्टल एवं कट्टा बरामद किया गया है। तीनों TSPC के उग्रवादी आक्रमण गंझू दस्ता (Ganjhu squad) के सदस्य हैं।

जिले की SP Rishma Ramesh ने मंगलवार दोपहर SP कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि TSPC के तीन-चार सदस्य पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल में हथियारों के साथ देखे गए हैं।

उनकी मंशा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देना है। विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और संवेदकों से लेवी वसूलने व संगठन विस्तार की योजना है।

सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक ऑपरेशन प्लान तैयार कर पांकी और मनातू थानों की टीम को अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने कारीमाटी जंगल को चारों ओर से घेरकर सघन सर्च अभियान चलाया।

इस दौरान सखुआ पेड़ के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्ति आपस में बात करते हुए पाए गए। जैसे ही पुलिस टीम उन तक पहुंची, वे भागने लगे लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए उग्रवादियों की पहचान श्रवण उरांव उर्फ हेमन्त उर्फ अभय कुमार (26) निवासी ग्राम-आमडीह, थाना-रोहतास, बिहार, वर्तमान में कठौतिया चतरा के सदर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर में रहता है।

हेमंत पर मनिका और हेरहंज थाना में एक एक मामले दर्ज

प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू (24) निवासी लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम-मासियातु ढिपका टोली एवं संतू कुमार उर्फ शैलेन्द्र निवासी ग्राम-बलही, थाना-कुन्दा, जिला-चतरा के रूप में हुई है। इन सभी ने स्वीकार किया कि वे TSPC Organization के आक्रमण गंझू दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं।

SP ने बताया कि चतरा जिले में पोस्ता की फसल नष्ट करने के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार संतू शामिल था। वह डकैती कांड का भी आरोपित रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रेम गंझू (Prem Ganjhu) पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। हेरहंज में दो, बालूमाथ में तीन और लातेहार में एक मामला है। संतू के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं।

छतरपुर, कुंदा, लावालौंग, वशिष्ट नगर एवं चतरा थाना में एक एक मामले दर्ज हैं। हेमंत पर मनिका और हेरहंज थाना में एक एक मामले दर्ज हैं।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...