पलामू में स्कूल जा रहे दो छात्रों को ट्रक ने बेरहमी से कुचला, 1 की मौत, 1 घायल

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू : नेशनल हाइवे-139 (National Highway-139) पर ट्रक की चपेट में आने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल (Two Students Seriously Injured) हो गए। बता दें कि दोनों स्कूल जा रहे थे उसी दौरान ट्रक के चपेट में आ गए।

इलाज के दौरान हुई मौत

इसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों तुकबेरा राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र स्कूल जा रहे थे। इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक छात्रों को रौंदते हुए भाग गयाी।

घायल का इलाज जारी

इस घटना में विजय मेहता का नौ वर्षीय पुत्र आइडियल मेहता की मौत हो गई और आनंद मेहता का 11 वर्षीय पुत्र प्रत्यूष मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मेदिनीनगर के MRMCH में चल रहा है।

Share This Article