Two Arrested in Tempo Driver Robbery Case: नशा करने के लिए टेम्पो चालक को लूटने वाले तीन में से दो लुटेरों को घटना (Robbers Incident) के कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके पास से एक देशी कट्टा, 8 mm की एक गोली, मोटरसाइकिल और 455 रुपये नकदी बरामद किए गए हैं। मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
मेदिनीनगर शहर थाना के इंस्पेक्टर कार्यालय में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार (Devvrat Poddar) ने बताया कि 11 नवंबर की रात आठ बजे टेम्पो चालक राजू चन्द्रवंशी के साथ कांदू मुहल्ला रामनगर में रोककर लूटपाट की गई।
650 रुपये लूट लेने के संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया। आज सुबह गुप्त सूचना पर रामनगर रेलवे ऑफिस के समीप लूटकांड के दो अपराधी पकड़े गए।
तीन ने मिलकर लूटपाट की
गिरफ्तार आरोपितों में सन्नी कुमार (20) एवं शुभम कुमार (22) शामिल हैं। दोनों रामनगर कांदू मुहल्ला के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान सन्नी के पास से एक देशी कट्टा एवं गोली जबकि शुभम के पास से लूटे गए 455 रुपये बरामद किए गए। लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पूछताछ में अपराधियों ने कांड में संलिप्तता स्वीकार की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास अबतक नहीं मिला है। हथियार कहां से मिला था, इसके बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं दी है।
दोनों नशापान करते हैं। नशा करने के लिए ही तीनों ने मिलकर टेम्पो चालक से लूटपाट (Looting) की थी। तीसरे आरोपित की पहचान हो गयी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।