झारखंड

ट्रक में अनियंत्रित ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत

Uncontrolled Trailer Hits Hard: पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सेमरबार रिलायंस पेट्रोल पंप (Sembar Reliance Petrol Pump) के सामने NH 139 मुख्य मार्ग पर कल सोमवार की देर रात एक खड़े ट्रक में ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Death) हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया।

मृतक ट्रेलर चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रियोटिपुर निवासी कन्हैया सिंह यादव के 21 वर्षीय पुत्र राम बहादुर सिंह यादव के रूप में हुई है।

अनियंत्रित ट्रेलर ने मारी टक्कर

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार NH 139 मुख्य मार्ग पर पहले से एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। इसी बीच औरंगाबाद की ओर से गढ़वा की ओर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

घटना की जानकारी पाकर हरिहरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद JCB के जरिए केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker