House Burnt to ashes due to Short Circuit: पलामू जिले के पांकी प्रखंड के रतनपुर पंचायत के कुशहा जीरो (सालमदीरी) गांव में रविवार की रात करीब 11 बजे एक घर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग लग गई।
मुक्त भोगी कन्हाई भुइयां ने बताया कि इस आग (Fire) लगी की घटना में करीब 4 से 5 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
घर में चल रही थी शादी की तैयारियां
घर में शादी की तैयारी चल रही थी। शादी (Marriage) के लिए रखे गए 40 हजार रुपये नकद, तीन साइकिल, डीजल पंप, 5-6 क्विंटल धान, 10-12 क्विंटल मक्का, कपड़े, खाने-पीने का सामान, आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेज समेत सब कुछ राख हो गया।
आग की वजह से घर में बंधी तीन बकरियां भी जिंदा जल गईं। इस हादसे में कन्हाई भुइयां (Kanhai Bhuiyan) का पूरा घर पूरी तरह से नष्ट हो गया। घटना के समय कन्हाई अपने तीन बच्चों के साथ घर में सो रहे