मध्य प्रदेश से पलामू आए युवक की सड़क हादसे में मौत

News Update
2 Min Read

Youth Dies in Road Accident: पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सखुई गांव में मंगलवार रात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला निवासी स्वर्गीय दुलीचंद अहिरवाल के पुत्र देशराज अहिरवाल (32) की मौत (Death) हो गई। बाइक के बिजली के पोल से टकरा जाने से हादसा हुआ।

मृतक के परिजनों ने बुधवार को कहा कि देशराज अहिरवाल का ससुराल पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाटन में लाल मोहन मोची के घर है।

घायलों को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

दो दिन पहले देशराज अहिरवाल पत्नी और बच्चों के साथ छठ पूजा करने ससुराल आया हुआ था।। बीती रात मंगलवार को देशराज बाइक पर सवार होकर पाटन के सखुई किसी काम से गया था। लौटने के क्रम में रास्ते में अनियंत्रित होकर उसकी बाइक एक बिजली पोल से टकराई गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायलों को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Patan Community Health Center) लाया गया। इलाज के क्रम में देशराज अहिराल की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह और पाटन प्रमुख पति शक्ति गुप्ता MRMCH के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचकर अपनी देखरेख में देशराज अहिरवाल के शव का पोस्टमार्टम करवा करवाया औऱ फिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article