झारखंड पंचायत चुनाव 2022 : प्रथम चरण के लिए 16 से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरुआत

Central Desk
2 Min Read

मेदिनीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में शनिवार से उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र खरीदने एवं भरने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

प्रथम चरण में पलामू के छह प्रखंडों यथा मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पीपरा, हरिहरगंज एवं उंटारी रोड प्रखंड के 62 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

इसमें ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निवाचन क्षेत्रों की संख्या 750 है, जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 62, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 76 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या आठ निर्धारित है।

नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख 23 है। 25 और 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 27 और 28 अप्रैल को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।

प्रथम चरण के लिए 16 से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी

 

- Advertisement -
sikkim-ad

उक्त कार्य पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संपन्न कराये जायेंगे। वहीं 29 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जायेगा। 14 मई को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान एवं 17 मई को प्रातः 8 बजे से प्रथम चरण में संपन्न हुए मतदान की मतगणना की जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 16 से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जिला परिषद के लिए अपर समाहर्ता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। यहां जिला परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। वहीं पंचायत समिति के सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

Share This Article