रामगढ़ : रामगढ़ डीसी माधुरी मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया है।
सोमवार को डीसी रामगढ़ कॉलेज पहुंची और वहां मौजूद कमरों पार्किंग व्यवस्था के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
मौके पर उपायुक्त ने निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु कॉलेज के अलग-अलग कमरों में ब्रज गृह एवं मतगणना केंद्र स्थापित करने को लेकर डीडीसी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस दौरान डीसी ने कहा कि अधिकारी स्ट्रांग रूम का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। यहां पर पेयजल शौचालय बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रामगढ़ कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।