खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सफल संचालन को लेकर सभी मतदान कर्मियों के लिए सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से आरंभ हुआ। जिला स्तरीय प्रशिक्षण दो पालियों में लोयला इंटर काॅलेज और लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में रनियां एवं कर्रा प्रखण्ड के मतदान कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को मतदान की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
कर्मियों को मतपेटिकाओं को सील करने की प्रक्रिया से अवगत कराया
मतदान कर्मियों को मतदान के लिए सामग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान के बाद मतपेटिकाओं और अन्य कागजात को स्ट्रांग रूम में जमा कराने की प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी गयी। मतदान कर्मियों को मतपेटिकाओं को सील करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
मौके पर उन्हें विधिक एवं अविधिक, तृतीय एवं चतुर्थ पैकेट, विविध प्रपत्रों का संधारण आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्व से अवगत करया गया।
प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग की निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित निर्देश के बारे में जानकारी दी गयी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चारों पदों और उक्त चारों पदों के मतपत्र के रंगों से सम्बंधित जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी।
बताया गया कि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए परिशिष्ट- III मतपत्र का रंग(सफेद), ग्राम पंचायत मुखिया के लिए परिशिष्ट-IV मतपत्र का रंग हल्का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य के लिए परिशिष्ट- V मतपत्र का रंग हल्का हरा और जिला परिषद सदस्य के लिए परिशिष्ट-VI मतपत्र का रंग हल्का पीला है।
माके पर मतपत्र के उपयोग, मतपत्र जारी करना, मोड़ने और धार पैदा करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।इसके अतिरिक्त स्टेच्यूटरी, नन-स्टेच्यूटरी एवं अन्य पैकेट के संबंध में जानकारी दी गयी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश मतदान कर्मियों को दिया गया। मौके पर मतदान केन्द्र में वोटिंग कम्पार्टमेंट, मतदान केंद्र में पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था एवं मतदान अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिये गये।