Farmer’s Body Recovered from well: राजधानी रांची के रातू थानांतर्गत पंडरा में आज रविवार की सुबह खेत के पास कुएं से किसान का शव (Farmer’s Body) बरामद किया गया। शव की पहचान 55 वर्षीय अक्कू तिर्की के रूप में हुई है। शव किसान लखन उरांव के खेत से बरामद हुआ है।
घटना के बाद परिजनों का कहना है कि अक्कू तिर्की (Akku Tirki) सात नवंबर से घर से गायब था। रविवार को लखन उरांव जब पटवन के लिए अपने खेत गया तो पानी में तैरता शव देखा। जिसके बाद उसने गांव वालों को इसकी सूचना दी।
मामले की जानकारी पाकर रातू पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। पीड़ित परिवार ने रातू थाना में यूडी केस दर्ज कराया है। रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह (Ramnarayan Singh) ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।