धनबाद: धनसार थाना अंतर्गत पुराना स्टेशन स्थित रेलवे क्वार्टर में बम बनाये जाने की सूचना से इलाके में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार पुराना स्टेशन स्थित रेलवे क्वार्टर में बम बनाये जाने की सूचना से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पुलिस पड़ताल कर रही है।
खबर लिखे जाने तक रांची से बम निरोधक दस्ता पहुंचने वाली है।फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। किसी स्थानीय को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है।
रेलवे के द्वारा सील किए गए क्वार्टर में बम बनाने का काम चल रहा था।
धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एक अपराधी को पकड़ा गया था।
उसके निशानदेही पर पूछताछ के बाद पता चला कि रेलवे के द्वारा सील किए गए क्वार्टर में बम बनाने का काम कुछ अपराधी किस्म के लोगों के द्वारा किया जाता है। इस संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है।