पाकुड़ में पत्थर व्यवसायी से 50 लाख की मांगी रंगदारी

News Alert
2 Min Read

पाकुड़: जिले के एक पत्थर व्यवसायी से 50 लाख रुपये रंगदारी (Extortion) मांगी गई है और नहीं देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

व्यवसायी लूतफूल हक ने पाकुड़ नगर थाना में लिखित शिकायत (Written Complaint) दर्ज कराई है।

पत्थर व्यवसायी लूतफूल हक ने बताया कि बीते 10 अगस्त को साहिबगंज जिला के कोटालपोखर स्थित चेकनाका में पत्थर से लदे 15 Truck को फर्जी माइनिंग चालान (Fake Mining Invoice) के आरोप में जब्त (Confiscated) किया था और इस मामले में FIR भी दर्ज हुआ है।

उन्होंने बताया कि उसके बाद एक नकाबपोश महिला उसके घर आयी और खुद को राजमहल न्यायालय का कर्मी बताया।

पत्थर व्यवसायी ने बादल साह नाम के युवक पर संदेह जताते हुए

पत्थर व्यवसायी ने बताया कि इसी दौरान 9339382868 से उसके Mobile पर Call आया। Call करने वाले ने कहा कि नकाबपोश महिला को 50 लाख रुपये दे दो, दर्ज प्राथमिकी को खत्म कर दी जाएगी और राशि नहीं दी तो परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पत्थर व्यवसायी ने बादल साह नाम के युवक पर संदेह जताते हुए Police से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

रंगदारी के इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है और पुलिस जांच में जुट गई है।

पाकुड़ SDPO ने बताया कि जिस Mobile Number से धमकी दी गयी है, उसकी Detail निकाली जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article