पाकुड़ में बम बनाने के दौरान विस्फोट, घायल सुकु शेख फरार

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में एक घर में अवैध तरीके से बम बनाने के क्रम में विस्फोट होने का मामला सामने आया है। इस घटना में बम बना रहे लखनपुर गांव के ही सुकु शेख के घायल होने की सूचना पुलिस को मिली है।

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।

जांच के दौरान सुकु शेख के घर से बम के काफी अवशेष व बम बनाने के सामग्री भी मिले हैं। पुलिस ने मौके से मिले अवशेष व सामग्री को जब्त कर थाना ले आई है।

पूर्व भी कई ऐसे मामले इस क्षेत्र से सामने आ चुका है

बताया जाता है कि घटना के बाद घायलावस्था में सुकु शेख मौके से फरार हो गया, ताकि पुलिस उसे गिरफ्तार न कर सके।

पुलिस सुकु शेख की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि बम बनाने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किसी घर में विस्फोट होने का यह पहला मामला नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पूर्व भी कई ऐसे मामले इस क्षेत्र से सामने आ चुका है। सूत्रों की माने तो बंगाल सीमा से सटे होने के कारण इस क्षेत्र में बम बनाना आम बात है।

Share This Article