खूंटी: तोरपा प्रखंड की पंचायत फटका के सुदूर दुर्गम पर्वतीय गांव ढुंकु बुरू गांव आजादी के बाद पहली बार बिजली की रोशनी से जगमगा उठा और यह सब संभव हुआ तोरपा के विधायक कोचे मुंडा के प्रयास से।
आजादी के 75 वर्षों तक ढुंकु बुरू गांव के लोगों को बिजली नसीब नहीं हुई थी।
गांव और पंचायत के लोग जन प्रतिनिधियों और विभाग से लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों को बिजली आपूर्ति को लेकर कई बार आवेदन दे चुके थे, पर कोई फायदा नहीं हुआ।
बिजली आपूर्ति बहाल होने पर गांव के लोगों ने विधायक कोचे मुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया
कुछ दिन पहले गांव वालों ने इसकी सूचना विधायक कोचे मुंडा को दी और गांव में बिजली बहाल कराने का अनुरोध किया।
विधायक ने विभाग के अधीक्षण अभियंता और अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो ढुंकु बुरू में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
विधायक के निदेश पर गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर लग गया और बुधवार से बिजली की रोशनी से गांव जगमगा गया। गांव में बिजली आपूर्ति बहाल होने पर गांव के लोगों ने विधायक कोचे मुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया।