झारखंड : जबरन रंग लगाया तो नहीं खैर, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: होली व शब-ए-बारात को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।

एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, थाना प्रभारी संतोष कुमार ने तमाम समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें। होली के दिन पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी।

हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी। हिरणपुर मुख्य पथ होकर गुजरने वाले डंपरों को लेकर कहा कि कोयला ढुलाई के लिए रास्ता निर्धारित है।

इसलिए हिरणपुर मुख्य पथ होकर किसी भी हालत में डंपरों को चलने नहीं दिया जाएगा। आवाजाही पर डंपर चालक के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एसडीपीओ ने लोगों से आग्रह किया कि अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग करें। सीओ मनोज कुमार ने कहा कि होली प्रेम व सद्भावना का पर्व है। जबरन दूसरे को रंग न लगाएं। दोनों त्योहार शांति ढंग से मनाएं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article