झारखंड : टीचर की नौकरी दिलाने के नाम पर बनाया शारीरिक संबंध, 80 हजार भी ठगे, मामला दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगी करने का मामला दर्ज कराया है।

दर्ज मामले के मुताबिक पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज के फ्रांसिस बास्की (32) ने न केवल शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण किया है।

प्राथमिकी में ये भी बताया गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय गोपीकांदर में बतौर शिक्षिका नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपए की ठगी भी कर ली है।

शादी करने का दबाव बनाया तो उसने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया

पीड़िता ने कहा कि एक वर्ष पूर्व फ्रांसिस से मुलाकात हुई थी। तभी उसने खुद को पाकुड़ बिजली विभाग का सुपरवाइजर बताया था।

धीरे धीरे हमारे संबंध गहरे हो गए हम अक्सर मिलने लगे। इस दौरान उसने शादी करने की बात कह मुझसे शारीरिक संबंध भी बनाने लगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपए भी ठग लिया। मैंने जब उस पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट कर बंद कर दिया।

एसडीपीओ महेशपुर नवनीत एंथोनी हेम्बरम ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपित को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article