पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा व दूसरी जगहों में औचक छापेमारी कर जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साहा के नेतृत्व में बुधवार को अवैध परिवहन में संलिप्त सात वाहनों को जब्त किया गया है।
मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार सदल बल मौजूद थे।
पुलिस ने महेशपुर की ओर से आ रहे पांच बालू लदे ट्रैक्टर को रोका और उनसे जरूरी कागजात की मांग की, जो नहीं थे।
इसके बाद सभी वाहनों को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया। इसी दौरान हिरणपुर-कोटालपोखर मार्ग से एक पत्थर लदे ट्रैक्टर व एक ट्रक को भी कागजात के अभाव में जब्त किया गया है।
सभी जब्त वाहनों के खिलाफ लघु खनिज समनुदान अधिनियम के अलावा अवैध परिवहन करने के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।