Jharkhand Paper Leak: झारखंड में जारी मैट्रिक परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदी और साइंस के पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो गए, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
इस मामले में कोडरमा से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं गढ़वा और जमशेदपुर में भी इस कांड से जुड़े संदिग्धों की पहचान की गई है।
गढ़वा में पकड़ाया संदिग्ध, फर्जी निकला पता
गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में एक युवक को प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। हालांकि, जांच के दौरान पाया गया कि उसने अपना पता फर्जी तरीके से दर्ज कराया था।
इसके अलावा, शहर के गोपीनाथ सिंह कॉलेज में भी परीक्षा से जुड़े दस्तावेज लीक होने की आशंका जताई जा रही है।
जमशेदपुर में भी सामने आया नकल गिरोह
जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी स्कूल में भी परीक्षा के दौरान नकल से जुड़ा मामला सामने आया है।
यहां एक छात्र को पर्चियों के साथ पकड़ा गया, जिसमें कथित रूप से लीक हुए प्रश्न पत्र के उत्तर लिखे गए थे।
व्हाट्सएप के जरिए फैले प्रश्न पत्र, जांच जारी
शिक्षा विभाग द्वारा गठित विशेष जांच टीम अब तक 10 से अधिक छात्रों से पूछताछ कर चुकी है। शुरुआती जांच में यह पता चला कि कई परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप पर भेज दिए गए थे।
जांच टीम ने इस लीक के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली है।
बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों से झारखंड की परीक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।