रांचीः स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत रहे पारा शिक्षकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।
ऐसे में जरूरी है कि बिहार माॅडल पर आधारित नियमावली झारखंड में जल्द से जल्द लागू कर दी जाए।
इस संबंध में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एक शिष्टमंडल मंत्री जगरनाथ महतो से मिला और उनके अविलंब नियमावली कैबिनेट से पारित करवाकर लागू करवाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि मंत्री ने 18 अगस्त को हुई बैठक में एक सप्ताह में नियमावली का प्रारुप तैयार करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए थे, लेकिन अभी तक नियमावली का प्रारूप मोर्चा के समक्ष नहीं लाया गया है।
मंत्री ने किया आश्वस्त, जल्द ही प्रारूप की मिलेगी प्रति
मंत्री ने स्पष्ट किया कि एसपीडी के स्थानांतरण, विधानसभा सत्र एवं 12 सितंबर तक अवकाश के कारण विलंब जरूर हुआ है लेकिन सरकार की मंशा स्पष्ट है।
पारा शिक्षकों को उनका हक और अधिकार जरूर मिलेगा। मोर्चा के शिष्टमंडल को जल्द ही प्रारूप की प्रति मिलेगी।
शिष्टमंडल में ये शामिल रहे
शिष्टमंडल में बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, प्रद्युम्न कुमार सिंह , सिंटूद्ध शामिल थे।
मौके पर नारायण महतो, जसीम अंसारी, मो हसन, मनोज शर्मा, सुधीर प्रसाद, सीमांत घोषाल, सज्जाद हुसैन, मो अजीम, लखन महतो, सुरेंद्र पासवान, मोहन महतो, प्रमोद गोस्वामी भी उपस्थित रहे।