रांची/गढ़वा: स्थायीकरण व वेतनमान की मांगों को लेकर राज्य के पारा शिक्षक चट्टानी एकता के साथ डटे हुए हैं। अब उग्र आंदोलन की तैयारी भी हो रही है।
इस संबंध में पारा शिक्षक संघ के गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि हम अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।
इसके बावजूद हेमंत सरकार नहीं सुनती है तो हम अपने आंदोलन को उग्र रूप देने के लिए भी तैयार हैं।
इसके बाद सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
15 अप्रैल तक काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम
प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि स्थायीकरण व वेतनमान देने की मांग को लेकर किये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत 22 मार्च से पारा शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विद्यालय में कार्य कर रहें हैं। यह आंदोलन 15 अप्रैल तक चलेगा।
इसके बाद भी सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान का नियमावली को कैबिनेट में पारित नहीं किया जाता है, तो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जायेगा।
चैथे दिन भी लगाया वादा पूरा करो हेमंत सरकार का बैच
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों ने चौथे दिन भी वादा पूरा करो हेमंत सरकार का बैच लगाकर स्कूलों में कार्य किया।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्य विद्यालय टंडवा, भागोडीह, बुलका, परसवान, कर्णपुरा, रमना, सिरियाटोंगर, जीरूआ एवं चुंदी सहित सभी विद्यालय के पारा शिक्षकों ने वादा पूरा करो हेमंत सरकार का बैच लगाकर काम किया।
मौके पर सचिव राहुल टंडवाल, उपाध्यक्ष प्रताप कुमार यादव, कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, संगठन मंत्री नरेंद्र ठाकुर, चंद्रिका मांझी, श्यामलाल प्रजापति, अशोक खलखो, विजय कुमार, खुर्शीद आलम, सुरेन्द्र मेहता, वीरेंद्र मेहता, उदय ठाकुर, जयप्रकाश गुप्ता, चंद्रप्रकाश गुप्ता एवं आनंददेव यादव सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।