झारखंड : शिक्षा मंत्री से मिले पारा शिक्षक, बुके देकर बोले- थैंक यू सर

News Aroma Media
3 Min Read

बोकारो/गिरिडीह: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा, गिरिडीह के जिलाध्यक्ष नारायण महतो और राज्य कमिटी के सदस्य डोमन महतो ने रविवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की।

उनके साथ मोर्चा की बोकारो जिला की बिरनी प्रखंड इकाई का प्रतिनिधिमंडल भी शिक्षा मंत्री से मिला।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झरीलाल महतो, मनोज शर्मा, सीमांत घोषाल, तुलसीराम महतो कर रहे थे। इस दौरान इन सभी लोगों ने शिक्षा मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने उनसे कहा कि बिना आंदोलन किये पारा शिक्षकों को इस सरकार ने सम्मान दिया है।

आपलोगों की नौकरी 60 वर्ष की आयु तक के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने पक्की कर दी है। यदि केंद्र सरकार पैसा नहीं देगी, तो राज्य सरकार वहन करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि पारा शिक्षकों के मामले में जो भी मुद्दा बच गया है, उसे भी सुलझाया जायेगा।

इस बीच मोर्चा की गिरिडीह इकाई के जिलाध्यक्ष नारायण महतो और राज्य कमिटी के सदस्य डोमन महतो ने मंत्री को धन्यवाद देते हुए वेतनमान का लाभ देने का उनका वादा भी याद दिलाया। इस पर मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि वह मुद्दा भी ध्यान में है, इसलिए

जनवरी में एक बार फिर पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठेंगे। वहीं, इस दौरान मोर्चा की बिरनी प्रखंड इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने विसंगतियों का मुद्दा उठाया, तो मंत्री ने उन्हें दो दिनों में रांची में आकर मिलने को कहा।

मंत्री से इस मुलाकात के दौरान बोकारो जिला सचिव कालीचरण रवानी, बोकारो जिला उपाध्यक्ष नारायण महतो, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष हरि प्रसाद, प्रखंड उपाध्यक्ष रीतलाल महतो, सरयू पांडेय, नीतीश कुमार, शयमसुंदर महतो, सत्येंद्र महतो, महेंद्र कुमार, उमेश महतो, लोकनारायण प्रेमी, गुरु प्रसाद मोहन महतो, भैरो महतो आदि मौजूद थे।

वहीं, बिरनी प्रखंड इकाई के शिष्टमंडल में सुरेश रजक, मजहर आलम, सजाद हुसैन, सुधीर प्रसाद, महादेव पासवान, देवेंद्र कुमार, मोहन महतो, बालेश्वर महतो, अरुण कुमार आजाद, निर्मल, बुधन महतो, नारायण चौधरी, निरंजन महतो, रंजीत कुमार, दुलारचंद पंडित, सुरेंद्र गोस्वामी, हिमत्री शेखर महतो, फणीभूषण महतो, विमलेश समेत अन्य पारा शिक्षक उपस्थित थे।

Share This Article