झारखंड में यहां पारा शिक्षकों ने कहा- हर बार की तरह इस बार भी होली में नहीं मिला मानदेय

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: पारा शिक्षकों को मानदेय के बगैर होली मनानी हाेगी। मानदेय नहीं मिलने के कारण जिले के पारा शिक्षकाें की हाेली फीकी रहेगी।

इसकाे लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ, धनबाद ने आक्राेश जताया है।

जिला महासचिव अशाेक चक्रवर्ती ने बताया कि जिले के 2548 पारा शिक्षकों की होली हर साल की तरह इस साल भी फीकी रहेंगी।

हर बार विभाग मानदेय भुगतान की नौटंकी करता है। इस बार भी होली से पहले झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने आदेश जारी किया था।

लेकिन, आदेश फाइलों तक ही सीमित रहा। अब पारा शिक्षकों को मानदेय के बगैर होली मनानी हाेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आदेश के बावजूद मानदेय नहीं मिलने पर पारा शिक्षकों खासी नाराजगी है।

पर्व-त्योहार के मौके पर मानदेय भुगतान की घोषणा कर मानदेय भुगतान नहीं हाेता है।

पारा शिक्षकों ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी होली में मानदेय नहीं दिया गया।

Share This Article