बोकारो: गोमिया प्रखंड के सभी 553 पारा शिक्षकों Para Teacher का डाटा वेब पोर्टल में अपलोड करने की मांग को लेकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो गोमिया बीआरसी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए हैं।
आश्वासन के बाद भी शिक्षा विभाग ने पारा शिक्षकों Para Teacher का डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई। विवश होकर आज हुल दिवस के दिन विधायक डॉ महतो धरना पर बैठ गए।
लिखित में मिले आश्वासन नहीं तो होगा आंदोलन
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भी पत्र के माध्यम से पारा शिक्षकों Para Teacher की समस्याओं से अवगत कराया गया है। साथ ही समाधान कराने की मांग की गई है।
बावजूद अगर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने तय समयसीमा के अंदर उस कार्य को पूरा नहीं कराया तो आंदोलन की चेतावनी दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि सभी पारा शिक्षक Para Teacher करीब बीस बाइस सालों से सेवा दे रहे हैं लेकिन विभाग उनके योग्यता के अनुसार मानदेय भी नहीं दे रही है। अब लिखित में आश्वासन चाहिए अन्यथा सतत आंदोलन किया जाएगा।
क्या है मामला
दरअसल गोमिया प्रखण्ड शिक्षा समिति द्वारा पारा शिक्षकों Para Teacher का अनुमोदन की पंजी लगभग 12 वर्षो से गायब है।
पिछले दो वर्ष से उक्त पंजी की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक नही मिल पाई है। समस्या अब यह है कि पंजी के नही रहने के कारण पारा शिक्षकों Para Teacher का पूरा डाटा वेवपोर्टल में नही चढ पा रहा है।
राज्य सरकार ने पिछले ही वर्ष सभी पारा शिक्षकों Para Teacher का नाम और पूरा डाटा के लिए एक वेवपोर्टल बनाया है जिसमें सभी पारा शिक्षकों का नाम अपलोड करने का आदेश दिया था।
राज्य सहित बोकारो जिला के सभी प्रखण्ड में पारा शिक्षकों का नाम वेवपोर्टल में अंकित कर दिया गया है, लेकिन गोमिया में अनुमोदन की पंजी गायब होने के कारण प्रखण्ड में पारा शिक्षकों का नाम वेवपोर्टल में नही चढाया जा सका है।
पारा शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय
राज्य में पारा शिक्षकों Para Teacher की बहाली की प्रक्रिया वर्ष 2002 से शुरू हो गई थी। प्राथमिक विद्यालय में ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से पारा शिक्षकों का चयन किया गया था।
ग्राम शिक्षा समिति द्वारा चयनित पारा शिक्षकों Para Teacher का प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड शिक्षा समिति के द्वारा अनुमोदन कर जिला को सूचित किया गया।
इन सभी पारा शिक्षकों Para Teacher का अनुमोदन का एक पंजी (रेजिस्टर) प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखण्ड संसाधन केन्द्र समन्वयक गोमिया के कार्यालय में रहता था।
इसी पंजी में लगातार 2002 से 2009 तक के पारा शिक्षकों का चयन का अनुमोदन की सूची थी। लेकिन 2009 से उक्त पंजी गायब है।
बताया जाता है कि इस बीच कई बीईईओ आये और चले गए, लेकिन किसी ने पारा शिक्षकों Para Teacher की अनुमोदन की पंजी का खोजबीन नही की।
2012 में जब वर्ग 6 से 8 के लिए पारा शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू की गई तो उस समय कुछ देर के लिए उस पंजी की तलाश की गई, लेकिन जब वह पंजी नही मिला तो दूसरा नया पंजीं खोल दिया गया और नये चयनित पारा शिक्षकों का अनुमोदन कर जिला को सूचित कर दिया गया। गोमिया के करीब 553 पारा शिक्षक Para Teacher है।
बाद में कुछ शिक्षकों की बहाली हुई थी उनके नाम वेवपोर्टल में अपलोड करने के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उसमें बताया जा रहा है कि कुछ शिक्षक का प्रमाण पत्र ठीक है।
बताया जा रहा है कि लगभग 249 पारा शिक्षकों का डाटा अपलोड के लिए उचित माना गया है। लेकिन लगभग इतना ही पारा शिक्षकों Para Teacher का भविष्य अंधकारमय है।
पारा शिक्षक Para Teacher जिनके पुराना वाले पंजी में अनुमोदन था वे सांसत में है। मौजूदा समय में पारा शिक्षक अपनी स्थाईकरण की मांग लेकर आंदोलनरत हैं।