झारखंड : यहां पारा शिक्षक के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, जुट गए आसपास के ग्रामीण, फिर पुलिस को दी सूचना

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: हरिणा गोमो रोड पर घोराठी के समीप देर रात बाइक के धक्के से घोराठी निवासी मनोरंजन श्रीवास्तव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दुर्घटना में बाइक सवार गोमो निवासी भरत राम भी जख्मी हो गया।

जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण जुट गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची बाघमारा पुलिस ने दोनों जख्मियों को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया।

जहां चिकित्सकों ने मनोरंजन श्रीवास्तव की स्थिति चिंताजनक बताते हुए रेफर कर दिया।

फिलहाल उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर श्रीवास्तव काे वेंटिलेटर में रखा गया है।

जबकि आंशिक रूप से चोटिल भरत का उपचार एसएनएमएमसीएच में ही किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, बाघमारा पुलिस ने घटनास्थल बरोरा थाना क्षेत्र में होने की बात कहते हुए बाइक को बरोरा पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जाता है कि उच्च विद्यालय तिलैया में पारा शिक्षक मनोरंजन श्रीवास्तव अपनी बेटी का बर्थडे मना कर सड़क किनारे टहल रहे थे।

तभी हरिणा से गोमो की ओर तेज गति से जा रही बाइक सवार ने संतुलन खो दिया और सड़क के दाहिनी ओर खड़े मनोरंजन श्रीवास्तव को अपनी चपेट में ले लिया।

Share This Article