रांची: झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्ना महतो से मिला। वार्ता में कई अहम खुलासे हुए, जो चैंकानेवाले हैं।
डेलीगेशन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो सिद्दीक शेख, प्रधान सचिव सुमन कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, बोकारो जिला सचिव दिलशाद अहमद, जामताड़ा कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी धनबाद श्रीनिवास पांडे व नागेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू शामिल थे।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान से भी मुलाकात की और उन्हें नियमावली के संबंधित जानकारियां दी गईं।
मंत्री के साथ वार्ता में सामने आईं ये बातें
मंत्री जगन्नाथ महतो के साथ डेलीगेशन की वार्ता में कई बातें सामने आईं। जानकारी मिली कि पारा शिक्षकों के सेवा स्थायीकरण, वेतनमान के लिए संगठनों द्वारा बिहार मॉडल मांगने पर उन्हें बिहार की नियमावली हू.ब.हू दी जाएगी।
वहीं, तीन बार आकलन परीक्षा में फेल होने वाले पारा शिक्षकों को हटा दिया जाएगा। संगठन द्वारा आपत्ति जतायी गयी कि आप हटाने की बात नहीं कहे थे, जिस पर वो पीछे हट गए और कहा कि बिहार में हटाया गया है तो यहां भी हटाया जाएगा, अगर ऐसा अहित था तो आप लोग छत्तीसगढ़ मॉडल क्यों नहीं मांगें थे।
मैट्रिक व इंटर लेवल पर होगी परीक्षा
इसके अलावा कक्षा 1से 5 के लिए परीक्षा का स्तर मैट्रिक व 6 से 8 तक के पारा शिक्षकों की परीक्षा का स्तर इंटर होगा।
मानदेय वृद्धि होगा। कब से होगा और कितना होगा, यह मंत्रीजी भी नहीं बता पाए। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिस पर बैठक में जानकारी रखी जाएगी।
इतना ही नहीं, नियमावली का प्रारूप मांगने पर कहा गया कि नियमावली प्रारूप जल्द आप लोगों को दिया जाएगा।
लेकिन, जल्द कब आएगा यह मंत्रीजी भी नहीं बता पाए। यह जानकारी झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ राज्य इकाई के अध्यक्ष मो. सिद्दीक शेख ने दी।