रांची : अपने वेतनमान को लेकर झारखंड के पारा शिक्षकों (Para Teacher) ने हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है।
इन शिक्षकों के चार संगठनों ने मिलकर झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा (Jharkhand Assistant Teacher Sangharsh Morcha) गठित कर लिया है। मोर्चा में झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ, प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ, सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ और सहयोगी शिक्षा मित्र संघ शामिल हैं।
62000 शिक्षकों के हित में बनाया गया है मोर्चा
मोर्चा के नेताओं ने स्पष्ट किया कि राज्य के 62 हजार पारा शिक्षकों के हित के लिए यह मोर्चा बनाया गया है। इसी उद्देश्य से संगठन एक मंच पर आए हैं।
सभी पारा शिक्षकों को योग्यता के अनुसार वेतनमान की मांग को लेकर झारखंड सरकार को आठ नवंबर को लिखित अल्टीमेटम दिया जाएगा। 15 नवंबर तक सरकार वेतनमान देने की घोषणा करे, नहीं तो बाध्य होकर 29 दिसंबर को सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आक्रामक आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर बिनोद बिहारी महतो, संजय दुबे, बिनोद तिवारी, सिद्दीक शेख, ऋषिकेश पाठक, सिंटू सिंह, विकास चौधरी, निरंजन डे, सुमन सिंह, सुशील पांडेय, बेलाल अहमद और बैजनाथ महतो वह अन्य शिक्षक (Teacher) उपस्थित थे।