Ranchi Para Teacher: झारखंड के सहायक अध्यापकों (Assistant Teachers) के लिए बड़ी खुशखबरी। दिसंबर में ही लगभग 31 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के मानदेय में 10% बढ़ोतरी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
विदित है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) द्वारा 29 सितंबर को आकलन परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। अब अक्तूबर से शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी।
आकलन परीक्षा में पास शिक्षकों का मानदेय 10% बढ़ेगा
बताया दें कि झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस संबंध में जिलों से जानकारी मांगी है। पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की एवं जो सफल नहीं थे, उनके मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।
जो शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल नहीं थे,उनके लिए आकलन परीक्षा का प्रावधान किया गया था। आकलन परीक्षा (Assessment Test) में पास शिक्षकों का मानदेय 10% बढ़ेगा