लोहरदगा: लोहरदगा का नदिया हिंदू उच्च विद्यालय अब नदिया हिंदू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (Nadia Hindu Chief Minister’s School of Excellence) के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा अन्य कुछ विद्यालयों के नामों में भी आंशिक संशोधन किया गया है।
विद्यालयों के नामों पर संशोधन किए जाने पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को साधुवाद देते हुए आभार जताया है।
राज्य के 80 विद्यालयों के नाम को बदलने का फैसला किया
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने राज्य के 80 विद्यालयों के नाम को बदलने का फैसला किया था। इन विद्यालयों का नाम मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय रखा गया।
लोहरदगा के नदिया हिंदू हाई स्कूल (Nadia Hindu High School) का नाम सहित झारखंड के अन्य जगहों में भी विद्यालयों के नामों में परिवर्तन किए जाने पर लोगों में जना आक्रोश था।
Jharkhand Parents Association ने सरकार द्वारा विद्यालयों के नाम बदलने के फैसले पर घोर निंदा करते हुए इसे बिल्कुल गलत एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का अपना गौरवमयी इतिहास रहा
इस संबंध में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन (Jharkhand Parents Association) के अध्यक्ष अजय राय एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने लोहरदगा में नदिया हिंदू हाई विद्यालय का नाम बदले जाने के फैसले पर रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन प्रेषित कर नाम को संशोधित करने की मांग की थी।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया था कि नदिया हिंदू उच्च विद्यालय (Nadia Hindu High School) का अपना गौरवमयी इतिहास रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।