परसुडीह-सरजामदा के मांझी चौक में रहने वाली तीन बच्चों की मां को पति ने पड़ोस के एक युवक संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
दोनों की जमकर पिटाई की और युवक को कमरे में बंधक बना लिया। पुलिस के पहुंचने पर महिला ने घर में रखी फिनाइल पी ली।
पुलिस महिला और उसके प्रेमी रितेश महतो को मुक्त कराकर थाने ले गई।
थाना में महिला ने पूछताछ के दौरान सिरिस्ता में भी पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखी फिनाइल पी ली।
महिला को पुलिस ने इलाज के लिए खासमहल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
एएसआई तेरेसा लुगून की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।वहीं रितेश महतो को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में महिला के पति ने परसुडीह थाने के अधिकारी दीपक कुमार को समाज में बैठकर आपसी समझौता करने की बात कही।
महिला का पति डॉग को ट्रेनिंग देने का काम करता है। इधर, देर शाम हिरासत में लिए युवक को पुलिस ने छोड़ दिया।
चार दिन पहले ही हुई थी दोस्ती, पहली बार घर आया था युवक
इधर, सदर अस्पताल में इलाजरत महिला ने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो गए। उसे तीन बच्चे हैं।
बड़ा बेटा आठ साल का, मंझला बेटा पांच साल का और तीन साल की बेटी है। पड़ोसी रितेश महतो से चार दिनों पहले दोस्ती हुई थी।
सोमवार दाेपहर 12 बजे रितेश पहली बार घर मिलने आया था। तभी उसके पति पहुंच गए। दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे।
पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों को पीटा। रितेश को कमरे में बंद कर दिया।
रितेश के परिवार वालों को जानकारी होने पर वे लोग थाने गए। पुलिस ने रितेश को बंधक मुक्त उसे थाने ले गई।
घर पर मैंने फिनाइल पी लिया। बाद में थाना में पूछताछ के दौरान गुस्से में आकर दोबारा फिनाइल पी ली।
3 बच्चों की मां व प्रेमी को बंधक बना पीटा
महिला को उसके पति ने दूसरे युवक के साथ पकड़ा था। इसके बाद महिला ने फिनाइल पी ली। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परसुडीह थाना पुलिस ने बताया कि पति ने पुलिस को समाज में बैठकर आपसी समझौता करने की बात कही है।
किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है।