रांची: हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रविवार को रद्द कर दिया गया।
ऐसा दक्षिण भारत में भारी बारिश के कारण विजयवाड़ा मंडल के पुडुगुपाडु-नेल्लुरु स्टेशन के बीच रेल लाइन पर जलजमाव के कारण किया गया।
रविवार को दिन के 11:17 बजे सभी यात्रियों को ट्रेन रद्द किये जाने की जानकारी दी गयी। इस ट्रेन को शाम 6:45 बजे हटिया स्टेशन से प्रस्थान करना था।
ट्रेन परिचालन रद्द करने के कारण रेलवे प्रशासन को ट्रेन संख्या 12835 हटिया-यशवंतपुर ट्रेन के 1569 यात्रियों के किराये को रिफंड करना पड़ा।
किराया रिफंड करने के लिए स्टेशन पर स्पेशल काउंटर बनाया गया। ट्रेन रद्द होने के कारण रेलवे को एक दिन में लगभग 16 लाख 63 हजार 640 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
रेलवे ने यात्रियों को काउंटर और आईआरसीटीसी से लिये गये टिकट किराये का फुल रिफंड कर दिया।
सोमवार और मंगलवार को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, विजयवाड़ा-गुडुर रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन पटरियों के ऊपर से पानी बहने के कारण रोका गया है।
इसकी वजह से 22 नवंबर को रवाना होनेवाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, 23 नवंबर को ट्रेन संख्या 18638 बेंगलुरु कैंट-हटिया ट्रेन रद्द रहेगी।
बता दें कि शनिवार को बेंगलुरु कैंट-हटिया ट्रेन को हटिया से रद्द किया गया था। शनिवार को इस ट्रेन के डिपार्चर के आधे घंटे पहले यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की सूचना दी गयी थी। इसके कारण यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा भी किया था।