पतरातू- खेलारी रोड़ का औचक निरीक्षण करने निकले रामगढ़ SP

News Update
1 Min Read

Surprise inspection of Patratu-Khelari Road: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर रामगढ़ जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पैसे और शराब का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। SP Ajay Kumar रविवार को खुद उन सभी चेक नाकों का निरीक्षण करने पहुंचे, जो दूसरे जिलों और दूसरे प्रदेशों से सटा हुआ है।

वाहनों की अच्छे से जांच करने के सख्त निर्देश

SP ने स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से अंतर जिला चेकपोस्ट तालातांड पतरातू घाटी (रॉची सीमा) एवं पालू पतरातू- खेलारी रोड़ का औचक निरीक्षण किया।

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। SP Ajay Kumar ने दूसरे जिलों से रामगढ़ आने-जाने वाले वाहनों की जांच की।

साथ ही Check Post पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को रामगढ़ जिला से आने-जाने वाले वाहनों की अच्छे से जांच करने के सख्त निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

औचक निरीक्षण में DSP हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स, पतरातू SDPO पवन कुमार, DSP , फौजान अहमद, सार्जेंट मेजर मन्टू यादव, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share This Article