झारखंड : किसी भी समारोह में DJ नहीं बजाने का लोगों ने लिया निर्णय, कोई अनदेखी करेगा तो…

बैठक में यह तय किया गया कि उक्त प्रस्ताव की अनदेखी कर समारोहों

News Update
1 Min Read

लातेहार: समाज में शांति और सद्भाव को बनाए रखने के लिए लातेहार की पोखरीकला सैय्यदना मस्जिद (Pokhrikala Syedna Mosque) में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों ने मंगलवार को बैठक की।

किसी भी तरह के समारोह में DJ बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध (Sanctions) लगाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

अनदेखी करने वाले का होगा बहिष्कार

बैठक में यह तय किया गया कि उक्त प्रस्ताव की अनदेखी कर समारोहों में DJ बजाने पर संबंधित दोषी व्यक्ति या परिवार का सामाजिक बहिष्कार (Social Exclusion) सामूहिक सामूहिक रूप से किया जाएगा।

बैठक में ईमादुल गरबा फाउंडेशन के डॉ.सारिक जमाल, मंजर आलम, कोनैन, कलीम, दानिश, मौलाना ज़ुबैर आलम, अब्दुल हन्नान, महताब, लुकमान, महबूब, तौकीर, हाफिज अनवर, गुलाम साबिर, मुजाहिद, वजीर समेत केचकी, पोखरीकला और बेतला पंचायत के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

Share This Article