झारखंड : यहां लोगों का कोरोना के साथ किया गया HIV जांच

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मेदिनीनगर: सिविल सिविल सर्जन के निर्देशन पर एचआईवी जांच कैम्प आईसीटीसी एंव सहयोगी फ़र्ज़ संस्था द्वारा चलाया गया।

गुरुवार को टेम्पो चालकों के बीच टेम्पो स्टैंड में जांच किया गया, जिसमें 126 लोगों का एचआईवी जांच किया गया।

मौके पर फ़र्ज़ संस्था की सचिव स्वर्णलता ने कहा कि सभी को कोरोना के साथ एचआईवी जांच करानी चाहिए।

राज्य के सभी सदर हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेजों में ये सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध है। सरकार द्वारा एचआईवी एड्स मरीजों को प्रति माह 1000 पेंशन दिया जाता है। राज्य के कुल 25757 मरीजों में से मात्र 3500 रोगी ही इसका फायदा उठा रहे हैं।

फ़र्ज़ लक्षित हस्तक्षेप के परियोजना प्रबंधक अलोक सिंह ने कहा मजदूरों को घर लौटने पर एचआईवी टेस्ट आवश्य करावें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article