गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ससारखो पंचायत के नुरंगो गांव में शनिवार को शिक्षक सहदेव यादव के बड़े भाई बद्री यादव (58) की मौत करंट लगने से हो गई। उसके दो पुत्र व दो पुत्री हैं।
बताया गया है कि मृतक खेत की ओर जा रहा था। इस बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की खबर पाकर आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी सह कार्यकारी प्रमुख यशोदा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मंडल, पप्पू कुमार शोकाकुल परिवार से मिले और सांत्वना दी।
साथ ही घटना की जानकारी बिजली विभाग के अभियंता को दी और कागजी प्रकिया पूर्ण कर आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजा देने का आग्रह किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।