रांची: कार्मिक सचिव वंदना दादेल (Vandana Dadel) ने राज्य के अंतर्गत विभिन्न विभागों, कार्यालयों में विभिन्न सेवा, संवर्गों के पदों की विवरणी सभी विभागों से मांगी है।
इस संबंध में मंगलवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, सभी प्रमंडलीय आयुक्त और सभी उपायुक्तों (Deputy Commissioners) को पत्र लिखा है।
पदों पर आवश्यकता आधारित भर्तियां भी की जायेगी
सचिव ने कहा है कि विभागों में विभिन्न सेवा, संवर्गों में स्वीकृत, कार्यरत बल, रिक्त पदों की विवरणी की आवश्यकता है।
ऐसे में अपने अधीनस्थ कार्यालय व सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में Staffing की स्थिति की पूरी विवरणी अविलंब भेजे।
सचिव ने इसके लिए एक फार्मेट भी तैयार करा के दिया है। इस काम को प्राथमिकता से करने का अनुरोध भी उन्होंने किया है।
प्रतिवेदन मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री (Chief Minister) भी इसकी समीक्षा करेंगे और रिक्त पदों पर आवश्यकता आधारित भर्तियां भी की जायेगी।