रांची: सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया है।
डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। केंद्र सरकार का यह फैसला दीपावली के दिन सुबह से लागू हो गया है।
नए फैसले के बाद रांची में पेट्रोल 6.15 रुपये और डीजल 12.23 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। इस कटौती के बाद गुरुवार को रांची में एक लीटर पेट्रोल जहां 98.05 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
वहीं एक लीटर डीज़ल के लिए लोगों को अब 91.60 रुपये ही देने होंगे। धनबाद और जमशेदपुर में भी कीमतें 100 के नीचे पहुंच गई हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है।
एक्साइज ड्यूटी के मुताबिक ही राज्याें की ओर से लगने वाले वैट में भी कमी आएगी, इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और ज्यादा कमी आएगी। केंद्र सरकार ने राज्यों से वैट की दर घटाने को कहा है। घटी कीमतें गुरुवार से लागू कर दी गई है।
बता दें कि यह उत्पाद शुल्क में की गई अब तक की सबसे अधिक कमी है। इसके साथ मार्च 2020 से मई 2020 के बीच पेट्रोल एवं डीजल पर करों में 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का एक हिस्सा वापस ले लिया गया है।
सात दिन से लगातार बढ़ रहे थे दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार सात दिन तक बढ़ोतरी के बाद बुधवार को कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था।
पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम 35-35 पैसे बढ़ रहे थे। इससे पहले 5 सितंबर को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे। दोनों ही ईधनों की कीमत में 15 पैसे/ली. की कमी आई थी।