झारखंड : पियर्स कुमारी की सोनू सूद ने की मदद, आगे भी मदद का दिया आश्वासन

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज: मालगाड़ी की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी बरहड़वा की पियर्स कुमारी को  फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उसे 30 हजार रुपये की सहायता भेजी है। आगे भी सहायता का आश्वासन दिया है।

17 वर्षीय पियर्स कुमारी 11 मार्च 2021 को एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी।

इससे उसका बायां पैर पूरी तरह कट गया। दायां पैर भी जख्मी हो गया।

आनन-फानन में स्वजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया था।

कुछ पत्थर व्यवसायियों व समाजसेवियों ने आर्थिक सहायता की। इसके बाद उसे इलाज के लिए स्वजन मालदा ले गए। वहां से उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया पर वहां इलाज में आर्थिक समस्या हो रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंत्री आलमगीर आलम ने 25 हजार रुपये की स्वयं सहायता दी तथा उपायुक्त रामनिवास यादव को पीड़िता की मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया लेकिन अब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पायी।

इसके बाद बरहेट प्रखंड के गोपलाडीह निवासी एवं एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र सरफराज आलम ने 29 मार्च को सोनू सूद को इस संबंध में ट्वीट किया और मदद की गुहार लगायी।

सोनू सूद ने मदद का आश्वासन दिया था। दो दिन पूर्व सोनू सूद के करीबी गो¨वद अग्रवाल अस्पताल पहुंचे और 30 हजार रुपया दिया।

हालांकि, पियर्स के पिता का कहना है कि इलाज में अब तक सात से आठ लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।

Share This Article