रांची : 22वें एशिया मास्टर एथलेटिक्स मीट (22nd Asia Master Athletics Meet) में भाग लेकर लौटे झारखंड के खिलाड़ियों ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य डॉ महुआ माजी और आदित्य साहू (Dr. Mahua Maji and Aditya Sahu) से मुलाकात की।
इस दौरान सांसद ने सभी खिलाड़ियों को साल और गुलदस्ता देकर बधाई दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई भी दिक्कत होने पर उसे पूरा किया जाएगा।
इस दौरान झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण राम सहित विपिन सिंह, वीरेंद्र साहू, संजय चक्रवर्ती और पदक विजेता राजकुमार वाल्मीकि, प्रभा लकड़ा, अशोक महतो मौजूद थे।