रांची: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बंदगांव थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के उग्रवादी जकरियस हेंब्रम को गिरफ्तार किया है।
चक्रधरपुर के एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने बताया है कि उन्हें उग्रवादियों के दस्ते के भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
इसी के आधार पर बंदगांव थाना क्षेत्र के खांडा गांव के पास जकरियस हेंब्रम को पूछताछ के लिए पकड़ा गया।
इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक वायरलेस सेट और पीएलएफआई के पर्चे भी बरामद किए गए।