झारखंड से PM मोदी ‘PM किसान योजना’ की 15वीं किस्त करेंगे जारी

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: PM मोदी (PM Modi) आज (मंगलवार) से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां PM मोदी एक रोड शो (PM Modi a Road Show) में हिस्सा लेंगे व विकास की कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, PM नरेंद्र मोदी शाम को बिरसा मुंडा हवाई हड्डे पर पहुंचेंगे। यहां पर गवर्नर CP राधाकृष्णन और CM हेमंत सोरेन (CP Radhakrishnan and CM Hemant Soren) उनका स्वागत करेंगे।

झारखंड से PM मोदी किसान योजना’ की 15वीं किस्त करेंगे जारी - Will release the 15th installment of PM Modi Kisan Yojana from Jharkhand

PM नरेंद्र मोदी अपने झारखंड में उलिहातू भी जाएंगे

PM नरेंद्र मोदी अपने झारखंड में उलिहातू भी जाएंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी उलिहातू जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।

उलिहालूत बिरसा मुंडा की जन्म स्थली है। उनके गांव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले विशेष रूप से सजाया संवारा गया है। PM नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरे पर ही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत करेंगे व ‘PM किसान योजना’ के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी करेंगे।

PM मोदी झारखंड में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे और फिर खूंटी जिले में बिरसा मुंडा के जन्मस्थान उलिहातू गांव जाएंगे, जहां वह स्वतंत्रता सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

झारखंड से PM मोदी किसान योजना’ की 15वीं किस्त करेंगे जारी - Will release the 15th installment of PM Modi Kisan Yojana from Jharkhand

10 KM लंबा होगा PM का रोड शो

PM नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरे के पहले दिन एयरपोर्ट से राजभवन तक 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री ‘जनजातीय गौरव दिवस’ (‘Tribal Pride Day’) के अवसर पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के विकास के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेंगे।

BJP नेताओं ने बताया कि रोड शो (Road Show) के दौरान पार्टी कार्यकर्ता रास्ते में 10 स्थानों पर PM स्वागत करेंगे, जिनमें बिरसा चौक, हरमू चौक और रातू मार्ग चौराहा शामिल हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Share This Article